Sana Khan, who quit her acting career and married Gujarat's Mufti Anas Syed, has put her side on quitting acting by posting a video on Instagram. Sana Khan has said that she was having such thoughts for 7 years whether she should stay in the film industry or not.
ऐक्टिंग का करियर छोड़ कर गुजरात के मुफ्ती अनस सैयद से शादी करने वालीं सना खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर अभिनय छोड़ने को लेकर अपना पक्ष रखा है। सना खान ने कहा है कि उन्हें 7 साल से इस तरह के विचार आ रहे थे कि उनको फिल्म इंडस्ट्री में रहना चाहिए या फिर नहीं।
#Sanakhan #Anassyed #Successmantra